शुक्रवार 24 दिसंबर 2021 - 15:54
मौलाना मिर्ज़ा शमीमुल हसन नजफी पामोरू विधानसभा क्षेत्र के शिया क़ाज़ी नियुक्त हुए

हौज़ा/ हिंदुस्तान के कृष्णा जिला आंध्र प्रदेश प्रांत अली नक़ी पालम के मस्जिद ए शोहदाये कर्बला के इमामें जुमआ मौलाना मिर्ज़ा शमीमुल हसन नजफी पामोरू विधानसभा क्षेत्र के शिया क़ज़ी नियुक्त किया गया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , हिंदुस्तान के कृष्णा जिला आंध्र प्रदेश प्रांत अली नक़ी पालम के मस्जिद ए शोहदाये कर्बला के इमामें जुमआ मौलाना मिर्ज़ा शमीमुल हसन नजफी पामोरू विधानसभा क्षेत्र के शिया क़ज़ी नियुक्त किया गया है।


गौरतलब बात यह है कि मौलाना मिर्ज़ा शमीमुल हसन नजफी अपने इलाके के एक एक मशहूर खतीब और मेंबल्लिग हैं, इन्होंने एक ज़माने से वहां लोगों की सेवा कर रहे हैं के काज़ी घोषित होने के बाद लोगों में बहुत ज़्यादा उत्साह है,


मौलाना मोहसिन रज़ा के हाथों मौलाना की गुलपोशी की गई और उनको पुरस्कार से सम्मानित किया गया
मौलाना को इस पद पर नियुक्त करने के बाद लोगों की बधाई का सिलसिला जारी है,मौलाना मिर्जा शमीमुल हसन नजफी को बधाई देने के दौरान शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha